inh24मनोरंजन

रामायण में राम ने कर दिया है रावण का वध, अब दूरदर्शन पर ये सीरियल होगा प्रसारित

राम ने रावण का वध कर दिया. ऐसे में दर्शकों के दिमाग ये बातें चल रही हैं कि अब रामायण रावण वध के साथ ही खत्म हो जाएगा. देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए दूरदर्शन पर रामायण का फिर प्रसारण किया जा रहा है. लोग रामायण को पंसद कर रहे हैं।

रामायण के क्रेज को देखते हुए अब दूरदर्शन ने ‘लव-कुश’ के दोबारा प्रसारण का फैसला किया है. बता दें कि लव-कुश 1988 में दूरदर्शन पर ‘उत्तर रामायण’ के नाम से प्रसारित किया गया था. इसे भी रामानंद सागर ने ही बनाया था. लव-कुश के प्रसारण की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट के जरिए दी।

रामायण को लेकर शशि शेखर ने बताया रामायण के प्रति लोगों के क्रेज को देखकर हमने लव कुश के प्रसारण करने का फैसला किया है. शनिवार को रावण वध के साथ ही रामायण का समापन होगा, जबकि रविवार की सुबह रामायण के आखिरी एपिसोड का पुन: प्रसारण होगा।

उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि रविवार रात से दर्शख ‘उत्तर रामायण’ यानी लव कुश की कहानी देख सकते हैं. यह पौराणिक धारावाहिक दूरदर्शन पर रविवार 19 अप्रैल से रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. रात को 9 बजे उत्तर रामायण के फ्रेश एपिसोड्स दिखाए जाएंगे और सुबह 9 बजे रिपीट टेलीकास्ट होगा।

रामायण धारावाहिक 90 की दशक में दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर दिखाया जाता था. रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने ऐसा करिश्मा कायम किया था, जिसकी चर्चा आज भी होती है. इस सीरियल के आने के दौरान लोग टीवी के सामने बैठ जाते थे और सड़के एवं गलियां सुनसान हो जाती थी. कई लोग श्रद्धा के कारण हाथ जोड़कर शो को देखते थे।

लोग सीरीयल में काम करने वाले कलाकार अरुण गोविल (राम), दीपिका(सीता) को भगवान की तरह पूजते थे. इस धारावाहिक में दारा सिंह हनुमान की भूमिका में थे. मजेदार बात तो यह थी कि इस सीरियल में राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे कलाकारों को लोगों ने असली के भगवान का दर्जा दे दिया था. इस सीरियल में लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी ने निभाया था।

Related Articles

Back to top button