अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक जनवरी में रिलीज होने वाली है, उसके बाद का उनका अगला प्रोजेक्ट फिलहाल फाईनल नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो दीपिका पादुकोण तेलुगू ब्लॉकबस्टर अंरूधती का हिंदी रीमेक करने जा रही हैं.
जीहां बताया जा रहा है कि फिल्म की पटकथा एक साईकोलॉजिकल हॉरर पर आधारित है, जिसमें अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में थीं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने हिंट दिया था कि वो एक डार्क रोमांटिक फिल्म कर सकती है और अब ये खबर आ रही है कि ये वहीं फिल्म हो सकती है, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।
बता दें कि अरूंधती एक तेलुगू फिल्म थी. जिसमें अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में थीं और सोनू सूद फिल्म के विलेन थे. इस फिल्म के लिए अनुष्का और सोनू को साउथ के सभी अवार्ड्स मिले थे. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी कमाल दिखाया था और लगभग 35 करोड़ की कमाई की थी।
इसके अलावा दीपिका पादुकोण महाभारत पर एक फिल्म प्रोड्यूस करेंगी, जिसमें वो खुद द्रौपदी का किरदार निभा रही हैं. वहीं इससे पहले भी दीपिका पादुकोण को साईकोलॉजिकल हॉरर ‘वो कौन थी’ का रीमेक ऑफर किया जा चुका है।