छत्तीसगढ़

सांसद सर्वदलीय बैठक – प्रदेश के 16 में से 3 सांसद ही बैठक में मौजूद, सीएम बघेल ने कहा यह

धान खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ सीएम भूपेश बघेल की बैठक शुरु हो गई है, प्रदेश के 16 में से 3 सांसद ही बैठक में उपस्थित हैं. जो सांसद बैठक में शामिल हुए उनमें कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, बस्तर सांसद दीपक बैज और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोर भी बैठक में नहीं पहुंचे।

वहीं भाजपा सांसदों पर झूठ कहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी को सूचना दी गयी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के कथनी और करनी में ये अंतर नजर आता है। चुनाव के वक्त भाजपा नेताओं ने जो वादे किये थे, उन वादों से अब भाजपा मुकर रही है।

वहीं भाजपा के सांसदों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है. भाजपा सांसदों का कहना है कि उन्हें बैठक की सूचना नहीं मिली है. हालांकि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने सरकार द्वारा बैठक में शामिल होने का पत्र मिलने पर रांची में होने की वजह से उपस्थित नहीं हो पाएंगे. आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लोकसभा के 11 और राज्यसभा के 5 सांसद है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button