शादी का झांसा दे 2 सालों से खेलता रहा यह युवक, जब शादी बात आई तो फिर
जिले में शादी का झांसा देकर दो सालों से युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर शादी से इंकार करने के आरोपी को पुलिस ने जशपुर जिले के बगीचा से गिरफ्तार किया है! दरअसल पूरा मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जशपुर जिले के बगीचा का रहने वाला अमन तिवारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बिलासपुर आया था, इस दौरान अमन तिवारी की फेसबुक पर युवती से दोस्ती हुई और कुछ दिनों में ही दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों में पिछले दो सालों से प्यार परवान चढ़ा और आरोपी अमन तिवारी ने बिलासपुर और जशपुर सहित अलग-अलग जगहों में कई बार युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
जब पीडिता ने शादी करने के लिए आरोपी से कहा तो आरोपी अमन ने शादी करने से इनकार कर दिया, इस पर पीडिता ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जाँच में जुट गई है।