छत्तीसगढ़

SP पारुल माथुर की सजगता ने बचाई घायल दम्पति की जान, दिया मानवता का परिचय

अक्सर पुलिस की भूमिका और कार्यशैली पर सवाल उठते हैं लेकिन इन सब के बीच प्रदेश की एक आईपीएस अधिकारी ने विभाग सहित आम जनता के लिए भी एक मिसाल पेश की है। आईपीएस अधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायल दंपत्ति की न सिर्फ मदद की बल्कि उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान भी बचाई। मामला सीपत के पास मटियारी गांव का है।

बताया जा रहा है कि यहां से गुजर रहे कैप्सूल वाहन ने एक बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन की टक्कर में बाइक सवार दंपत्ति बुरी तरह से घायल हो गए और लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पते इस दंपति को वहां से गुजरते हुए कई लोग देख कर रुके और कई उन्हें ऐसे हालत में देखते चल दिये।

उसी दरम्यान वहां से एसपी पारुल माथुर गुजर रही थीं, भीड़ देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और फिर 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस के जल्दी नहीं पहुंचने पर उन्होंने तत्काल घायल को अपनी इनोवा गाड़ी में लोगों की सहायता से बैठाया और अपने गनमैन को वहीं छोड़कर खुद गाड़ी के सामने सीट पर बैठकर अस्पताल पहुंच गई। जहां समय से इलाज मिलने से घायल की जान बच गई। अब घायल पूरी तरह से स्वस्थ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button