गरियाबंद में सड़क हादसा, श्रम विभाग के दो अधिकारी बाल बाल बचे, हाइवा ने कार को मारी टक्कर
प्रतिक मिश्रा गरियाबंद– जिले के दो अधिकारी आज एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए, तेज रफ्तार हाईवा ने अधिकारियों की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे अधिकारियों की गाड़ी पलटी खाकर सड़क किनारे दूर जा गिरी। राहत की बात यह रही कि दोनों अधिकारियों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। पूरी घटना नेशनल हाइवे 130 सी की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारी श्रम विभाग के बताए जा रहे हैं घटना के बाद मौके से हाइवा फरार हो गया है।
हादसे की जानकारी देते हुए श्रम विभाग के जिलाअधिकारी डीएन पात्रा ने बताया कि अपने निजी वाहन से वे आज सुबह अपने एक सहकर्मी के साथ रायपुर से गरियाबंद लौट रहे थे, इसी बीच पौंड और कचना धुरवा मंदिर के बीच सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी अर्टिगा गाड़ी पलटी खाकर दूर जा गिरी, उन्होंने बताया कि हादसे में उन्हें और उनके सहकर्मी को कोई चोंट नही आई।