inh24देश विदेश

सेक्स रैकेट में पकड़ी गई युवती पाई गई कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

उदयपुर में पुलिसकर्मियों में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब सैक्स रैकेट में पकड़ी गई युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। युवती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस की गिरफ्तार की गई सैक्स रैकेट की अन्य युवतियों और सदस्यों के साथ ही उन युवतियों के संपर्क में आए लोगो की पतासाजी में जुट गई है।

बता दें कि सूचना पर उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारते हुए सैक्स रैकेट का खुलासा किया था। पुलिस ने मामले में सात युवतियों समेत रैकेट के कुछ अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था। इन सभी सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच भी शुरू की थी।

सैक्स रैकेट से जुड़ी एक युवती कोरोना जांच के बाद युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित युवती नेपाल की रहने वाली है और वो मुंबई और अहमदाबाद होती हुई उदयपुर पहुंची थी।

पुलिस जांच में पता चला है कि कोरोना संक्रमित युवती पिछले लगभग 10 दिन से उदयपुर के ही एक होटल में रह रही थी, फिलहाल युवती की हिस्ट्री व उदयपुर में संपर्क रहे लोगों का पता लगाने में जुटी है।बहरहाल युवती के संपर्क में आये पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button