रायपुर हनी ट्रैप में गिरफ्तार प्रीति को मिली जमानत
छत्तीसगढ़ के हनी ट्रैप मामले में मुख्य रूप से 384/34 भारतीय धंड सहिता में गिरफ्तार आरोपी प्रीति तिवारी को जमानत याचिका याचिका को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें जमानत दिया।
गौरतलब है कि प्रीति तिवारी ने राजधानी में कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर करोड़ों रुपए वसूलने के मामले में पुलिस ने पूरा जाल बनाकर ट्रेप किया था। ब्लैकमेलिंग के रकम जब मांगे गए, तब पुलिस सिविल वर्दी में तैनात होकर आरोपी युवती प्रीति तिवारी को 50 लाख रूपए की डिलेवरी लेते हुए कचना रेलवे क्रासिंग के पास धर दबोचा था। इस हनी ट्रैप जैसे मामले में एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ था कि मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा प्रीति तिवारी अपने मंगेतर रिंकू शर्मा के साथ मिलकर यह ब्लैकमेलिंग का काम करती थी. प्रीति के भोपाल और दिल्ली में कनेक्शन होने की बात भी सामने आई थी।
बता दें कि प्रीति अपने खूबसूरती की जाल में फंसाकर कारोबारी चेतन शाह से एक-एक कर करीब 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए वसूल चुकी थी इतना ही नहीं कारोबारी से दो कार वर्ना और ब्रेजा ब्लैकमेल कर ऐंठ चुकी थी. ब्लैकमेलिंग कर वसूले पैसों से ज्वेलरी खरीदी थी।