दिल्ली का पानी पीने लायक नही, रायपुर शुद्ध पानी के मामले में 5वें नम्बर पर
केंद्र सरकार ने देश के 21 राज्यों की राजधानी में पीने के पानी की गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग जारी की है, केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज यह रैंकिंग जारी की है।
बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ने 21 शहरों की इस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. इसका मतलब है कि देश में पीने लायक सबसे शुद्ध पानी मुंबई में हैं. वहीं लिस्ट में सबसे आखिरी नाम देश की राजधानी दिल्ली का है, यहां का पानी पीने के लिहाज से बिल्कुल ही खराब माना गया है।
इस लिस्ट को जारी करते हुए राम विलास पासलान ने कहा, ”हम किसी को दोष नहीं दे रहे हैं, हमारी कोशिश लोगों को स्वच्छ पानी देने की है. जांच में पता चला दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं, पीने के पानी को लेकर देशभर से शिकायतें आ रही थीं.” उन्होंने कहा कि मुंबई पानी हर मानक पर पास हुआ. हम इस तरह की जांच आगे भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं देख रहा था एबीपी न्यूज़ चैनल ने अभी एक घंटे का प्रोग्राम दिखाया जिसमें अलग अलग शहरों के पानी की गुणवत्ता को लेकर बात हुई इसमें भी मुंबई में सबसे शुद्ध पानी था। आइए जानते हैं किस शहर का पानी किस नंबर पर दर्शित किया गया है –
- मुंबई
- हैदराबाद
- भुवनेश्वर
- रांची
- रायपुर
- अमरावती
- शिमला
- चंडीगढ़
- त्रिवेंद्रम
- पटना
- भोपाल
- गुवाहाटी
- बेंगलुरू
- गांधीनगर
- लखनऊ
- जम्मू
- जयपुर
- देहरादून
- चेन्नई
- कोलकाता
- दिल्ली