बेइंतहा चाहते थे प्रेमी युगल एक दूसरे को, नहीं मिली मंजिल तो कर ली आत्महत्या
मंगलवार की देर रात सिलयारी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मुम्बई-हावड़ा मेन रेल लाइन के तरेसर फाटक के पासट्रेन से कटकर युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतक युवक-युवती बेमेतरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, मुताबिक दोनों बाइक पर सवार होकर घर से भागे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथ ही घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों ने एकसाथ क्यूँकर मौत को गले लगा लिया है यह जांच के बाद पता चलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले थे, मृतका कुमारी शिवानी साहू पिता कुंवर सिंह साहू उम्र 19 वर्ष बेमेतरा जिले के गांव कुम्हि थाना बेरला की रहने वाली है वहीं मृतक युवक दीपक यादव पिता शिवप्रसाद यादव ग्राम कुम्हि का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे।