छत्तीसगढ़

पांच लाख लोगों को रोजगार देने के आकंड़े पर पूर्व सीएम रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज

पांच लाख लोगों को रोजगार देने के आकंड़े पर पूर्व सीएम रमन सिंह के राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 11 महीने के कार्यकाल में सरकार ने सबसे ज्यादा युवाओं के साथ क्रूर मजाक किया है, पुलिस भर्ती प्रकिया में नियुक्ति का ऑर्डर निकलना था लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही भर्ती निरस्त कर पांच हज़ार से ज्यादा युवाओ का रोजगार छीन लिया गया।

उन्होंने कहा कि वर्षो से कार्यरत संविदा और दैनिक वेतन भोगियो को निकाल दिया गया, पिछले 11 महीने में रोजगार के अवसर समाप्त किए हैं किसी भी विभाग में भर्ती नही हो रही है। सरकार कागजी आंकड़े जारी कर जनता को भर्मित कर रही है।

वहीं प्रदेश में पांच लाख रोजगार देने के राज्य सरकार के दावों पर बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने राज्य सरकार के आंकड़ों पर शायराना अंदाज में तंज कसा है।
तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button