संपत्ति हथियाने पति पत्नी को पालतू कुत्ते से कटवाया, मारपीट कर घर से किया बाहर
संपत्ति हथियाने की नियत से ग्वालियर में एक दम्पत्ति ने अपने ही परिजनों पर पालतू कुत्ते से हमला कराया और मारपीट कर उन्हें धक्के देकर घर से बाहर निकालने का हैरतअंगेज आरोप लगाया है। मामले में पुलिस थाने पहुचकर घायल एवं बदहवास पति पत्नी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना मध्यप्रदेश की है जहां कल शाम गोला मंदिर थाना क्षैत्र के पिंटो पार्क स्थित शिव नगर कॉलोनी के रहने वाले पेशे से सरकारी शिक्षिका रेणु बघेल और उनके पति रंजीत बघेल घायलावस्था में थाने पहुचे। शिक्षिका रेणु ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि पूर्व में उनके परिजन ने पति रंजीत पर पॉस्को एक्ट के तहत झूठी कार्यवाही करवाई थी। उसी की आड़ में वे लोग ना सिर्फ रेनू जो कि सरकारी शिक्षिका है कि वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं ।
शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि कल शाम जब वह घर पहुची तो उस पर व उसके पति पर पालतू कुत्ते से हमला कराया फिर उनके साथ मारपीट भी की और उन्हें घर से भी निकाल दिया। पीड़ित पक्ष ने घटना का वीडियो भी मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया है जिसमें आरोपी परिजन दम्पत्ति के साथ ना सिर्फ मारपीट करते देखे जा रहे हैं। बल्कि पालतू कुत्ता बार बार उनपर झपट्टा मारते हुए भी दिख रहा है। महिला का आरोप है कि उसके परिजन लंबे समय से उन्हें मानसिक रूप से प्रताणित कर रहे है और यह सब हमारे हिस्से की संपत्ति हड़पने के लिये यह कर रहे है।