छत्तीसगढ़
असम के दंगे और कर्फ़्यू में फंसे छग के मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे रायपुर, उनके आँखों के सामने जल रही थी गाड़ियां
असम के दंगे और कर्फ़्यू में फंसे छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत रायपुर पहुंच चुके हैं। बता दें कि मंत्री नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में असम में हुए दंगा और कर्फ़्यू में फंस गए थे।
असम से लौटने पर मंत्री ने अपनी आपबीती सुनाई। आज रायपुर पहुंचे अमरजीत भगत ने बताया कि आंखों के सामने ही लोग गाड़ी जलाना शुरू कर दिए।
उन्होंने चर्चा में बताया कि जब यह सब हो रहा था तो वें बहुत डर गया थे, उन्होंने कहा कि क्योंकि भीड़ चेहरा नहीं पहचानती है। उन्होंने बताया कि केंद्र के फैसले से लोगों में बहुत गुस्सा और आक्रोश है।