छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर डॉ रमन पर कसा तंज, कहा “नान” वाले “धान” पर सवाल उठाने लगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर रमन सिंह पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि कैसे – कैसे ये मंजर सामने आने लगे, “नान” वाले “धान” पर सवाल उठाने लगे। वादा किया है किसानों से, हर हाल में निभायेंगे “पनामा” नहीं किसानों की “जेब” भरकर दिखायेंगे।”
साथ ही सीएम भुपेश ने लिखा है कि ‘किसान भाई ध्यान रखें, भ्रम में न आएँ। आपका भूपेश 2500 रुपए प्रति क्विंटल ही धान का मूल्य दिलवाएगा। “