छत्तीसगढ़
बिल्हा में ब्लैड सैंपल से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप, 37 HIV पॉजिटिव की पुष्टि
बिलासपुर जिले के बिल्हा में लगे स्वास्थ्य शिविर में लिए गए ब्लैड सैंपल से हड़कंप मच गया है। दरअसल यहां ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 37 लोग में एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं।सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं।
बता दें सेमरा और सेंगरी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन गांवों में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाकर लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे। ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में 37 लोगों में एचआईवी पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिए हैं।