छत्तीसगढ़ कैबिनेट के धान खरीदी के निर्णय पर अमित जोगी ने किया करारा हमला, ट्वीट कर कहा यह
छत्तीसगढ़ कैबिनेट के निर्णय पर अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर ट्वीट कर तीखा हमला किया है। उन्होंने लिखा कि
राज्योत्सव के पावन दिन @ChhattisgarhCMO ने छत्तीसगढ़ के 70 लाख अन्नदाताओं के साथ एक बार फिर विश्वासघात किया है।@bhupeshbaghel जी ने खुद को केवल गौरीगौरा पूजा के दिन सौटाँ मरवाया था पर किसानों पर उन्होंने 30 दिनों के भीतर 3 जानलेवा सौटें मारे हैं: अपूर्ण क़र्ज़ा माफ़ी की घोषणा और बेमौसम बरसात से फसलों की बर्बादी के बाद धान खरीदी को 1 महीने टालने का निर्णय किसानों को तबाह कर देगी। 30 दिन वो अपने खून-पसीने से उगाई 80 लाख मेट्रिक टन धान कहाँ रखेंगे,इसका आभास खुमरि और पनई में सेल्फ़ी खींचने वाले हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी को क्या नहीं है? या फिर उन्होंने जान बूझकर कम धान खरीदने &कोचियों को फायदा पहुँचाने की बदनियत से ये निर्णय लिया गया है।जब दारू बेचने में @INCChhattisgarh सरकार कोताही नहीं कर रही है,तो धान ख़रीदने में विलम्ब क्यों?@jantacongressj मांग करती है कि तत्काल किसानों का धान ख़रीदना शुरू करे।भौंरा चलाना बाद में भी हो सकता है।