छत्तीसगढ़

चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने आम व्यापारियों को भी होम डिलीवरी की मांगी अनुमति, प्रशासन से बोले यह

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व्यापरियों के हितों की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत हैं। निरंतर शासन प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए जहां आम जनता को राहत दिलवा रही है, वही व्यापारी वर्ग के लिए व्यापार के मार्ग खोलने का सराहनीय कार्य भी कर रही है। इसी कड़ी में चैंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई की ओर से जूम मीटिंग की गई। इस मीटिंग में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने प्रदेश के व्यापरियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सभी का मन बड़ा व्यथित है। एक तरफ सभी अपने एवं अपने परिवार, इस्ट मित्रों के स्वास्थ को लेकर चिंतिंत है,

READ ALSO – गरियाबंद – वाहन चालक ने निभाया मानवीय धर्म, कई कोरोना संक्रमित शव का किया अंतिम संस्कार

वही दूसरी तरफ अपने व्यापार को लेकर भी चिंतित है। पूरा प्रदेश आज इस महामारी से जूझ रहा है। सबसे महत्वपूर्ण कार्य यही है कि हम व्यापारी भाइयों का ध्यान रखें। मीटिंग में गारगी शंकर मिश्रा ने कहा कि हालांकि लॉकडाउन इसका विकल्प नहीं है। लेकिन आज की इस परिस्थिति में लॉकडाउन जरुरी भी है। आज व्यापार से ज्यादा महत्वपूर्ण अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। जूम मीटिंग में सभी व्यापारियों ने जागरूक रहते हुए व्यापार की चिंता की बात कही। सभी व्यापारियों ने ये बात कही की जब सरकार ई कमर्स को आवश्यक सामग्री के लिए छूट प्रदान कर सकती हैं तो लोकल दुकानदारों को भी होम डिलीवरी की अनुमति दें।

READ ALSO – ईसीटीसी में गूंजी किलकारी, कोरोना संक्रमित दो महिलाओं का हुआ सफल प्रसव

गर्मी के दिन है शादी का सीजन है सभी ट्रेड के व्यापारी अपने अपने व्यापार के लिए होम डिलीवरी की मांग शासन से करते है। जूम मीटिंग में सभी व्यावसायियों की ओर से बैंकिंग को लेकर भी यह बात सामने आई कि जो व्यापार कर रहे हैं वो कैश को कहा रखें। बैंकिंग सेवा का लाभ सबको मिले यह भी मांग सभी व्यापरियों ने रखी। व्यापारियों ने आवश्यक सामग्रियों के अलावा अन्य ट्रेड को सीमित समय के लिए ही सही व्यापार की अनुमति मांगी। मीटिंग में दिलीप गोलछा, महेश बंसल, नरसिंग कुकरेजा, दिनेश सिंघल, करमजीत बेदी, प्रितेश अग्रवाल, गीता वर्मा, राकेश मल्होत्रा सहित अनेक व्यापरियों ने अपनी अपनी बात रखी।

READ ALSO – छत्तीसगढ़ – नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, 7 वाहनों को किया आग के हवाले

मीटिंग के जरिए अजय भसीन ने आने वाले समय में सभी को वैक्सीन लगाने प्रेरित करने का जिम्मा सभी व्यापारियों को दिया। उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद हम वैक्सीन लगवाने में तेज गति लाने के लिए अपने ग्राहकों को प्रेरित करें। जूम मीटिंग में पवन अग्रवाल, मनोज बक्तानि, राहुल चेलानी, संजय कुकरेजा, रवि विजवानी, विनोद प्रसाद, सुनील मिश्रा, अनिल जेठानी आदि शामिल हुए। जूम मीटिंग का संचालन जनसंपर्क अधिकारी शंकर सचदेव ने किया।

Related Articles

Back to top button