सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को अधिकारी लगा रहे पलीता, गौठान में अब तक पानी तक नही पहुंचा पाए
गौठान बनाने में नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है, अधिकारियों ने एक ऐसी जगह पर गौठान बना लिया जहां ग्राउंड वाटर नहीं होने के कारण गोकुल नगर योजना पहले ही फेल हो चुकी है।
बता दें कि पाइप लाइन के माध्यम से यहां पानी पहुंचाने का प्लान बनाया गया था इसके लिए पाइपलाइन भी बिछा दी गई थी लेकिन निगम अधिकारी 4 माह बाद भी इसे पानी के सोर्स से जोड़ नहीं पाए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम द्वारा पुलगांव के गोकुल नगर में मॉडल गौठान बनाया गया है, गौठान का निर्माण पूरा भी हो गया है और 4 महीने बाद भी यहां एक भी मवेशी नहीं रखा जा सका है। गौठान के नाम पर तार से घेरा बनाया गया है। निगम प्रशासन द्वारा गौठान का निर्माण शुरू करने के दौरान यहां रखे जाने वाले मवेशियों के लिए 5 एकड़ पर घास लगाने का दावा किया था, इसके लिए बाकायदा जगह को चिन्हित भी किया गया था लेकिन अब तक नेपियर घास नहीं लगाया जा सका है। गौठान में चारे की भी व्यवस्था नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि गोकुल नगर निर्माण के दौरान इस इलाके में शिवनाथ नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई थी इसके लिए बाकायदा पाइपलाइन बिछा दी गई है, किसी कारणवश अब तक पानी नहीं पहुंचाया जा सका है। गोठान निर्माण के दौरान इस पाइपलाइन के इस्तेमाल की बात कही गई थी लेकिन अधिकारी अब तक पाइपलाइन को जोड़ी नहीं पाए हैं।
बता दें कि गोकुल नगर योजना के तहत शहर के अंदर चल रहे घोटालों को यहां शिफ्ट करने का प्लान बनाया गया था लेकिन पानी की उपलब्धता ना होने के कारण खटाल संचालक यहां आने को तैयार नहीं हुए।