छत्तीसगढ़

नंदन टीएमटी के कर्मचारियों से 26 लाख की लूट, रायपुर के कुशालपुर की घटना

राजधानी के कारोबारी से साढ़े 26 लाख रूपए लूट लिए जाने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र में नंदन टीएमटी ग्रुप के कर्मचारियों से लूट की बड़ी वारदात हुई है।

बताया जा रहा है कि ग्रुप के चार कर्मचारी बड़ी रकम लेकर जा रहे थे, ठीक उस दौरान दो लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपियों ने क्राइम ब्रांच से होने का हवाला देते हुए रकम जब्त किया और इस रकम का ब्यौरा मांगते हुए कहा कि थाने आकर हिसाब देकर ले जाना। पीड़ित कर्मचारियों ने इस लूट की शिकायत डीडी नगर थाने में की है. पुलिस इस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button