दो बच्चों की मां को 19 साल के जवान पर आया दिल, फिर उसके बाद जो हुआ…
उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ में कुछ दिन पहले हुई महिला की हत्या मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 34 साल थी और वो पहले से ही शादीशुदा थी. वहीं युवक की उम्र महज 19 साल है, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक महिला से छुटकारा पाना चाहता था. क्योंकि महिला उस पर शादी का दबाव बना रही थी. इसलिए प्रेमी ने मौत की स्क्रिप्ट लिख डाली.
READ ALSO,,,ब्रेकिंग – सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, पड़ोसी महिला ने किए कई अहम खुलासे, पढ़े खबर
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि छर्रा थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास यात्री विश्राम गृह में कुछ दिन पहले एक 34 साल की महिला का शव मिला था. पास में ही एक टूटी हुई शराब की बोतल भी मिली थी. महिला के मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था, पास में ही एक सिम कार्ड भी पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर आला अफसर मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल में जुटे हुए थे.
READ ALSO,,ब्रेकिंग – भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने की आत्महत्या, राइफल से खुद को मारी गोली
शुभम पटेल के मुताबिक जांच में पता चला कि महिला मूल रूप से बदायूं की रहने वाली थी और दो बच्चों की मां थी. 34 साल की महिला के पड़ोस में ही आरोपी रहता था. इसी दौरान महिला से प्रेम संबंध हो गए. महिला शादी के लिए लगातार युवक पर दबाव बना रही थी, इसी के चलते महिला को युवक शादी की बात कहकर बाइक पर बैठाकर अलीगढ़ लेकर आया. रास्ते में युवक ने शराब पी और शराब पीने के बाद खाली बोतल से महिला पर वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर आरोपी को बाइक सहित कासगंज से गिरफ्तार किया.
READ ALSO,,सोने के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है चांदी का भाव ?