छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर के शासकीय अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय मेकाहारा में एक डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी डॉक्टर वार्ड का राउंड ले रहा था। इस बात की खबर मिलते ही अंबेडकर अस्पताल में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि सर्जरी वार्ड के डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस दिया है. डॉक्टर ने कोरोना अधिनियम का उल्लंघन किया है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है.