प्रतिक मिश्रा – गरियाबंद पुलिस और वन विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें एक तस्कर को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है की आरोपी तस्कर ओडिसा के नागलबोड का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए के खाल की अनुमानित कीमत लाखो में है. इंदागांव पुलिस एवं वन विभाग बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के निर्देशन पर लगातार गरियाबंद जिले में ऐसी बड़ी कार्यवाही हो रही है वहीं पिछले दिनों भी दो तेंदुए की खाल को जप्त किया गया था, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेंदुए के खाल को जब्त कर वन विभाग को सौप दिया गया है और आरोपी को जेल भेज गिरफ्तार कर लिया गया है।