बॉलीवुड – अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का पहला गाना 10 जुलाई को डिज्नी हॉट स्टार मल्टीप्लैक्स के ऑफिशियल पेज पर रिलीज होने वाली है।
झलक में दिखा सुशांत का चुलबुलापन –
दिल बेचारा का पहला गाना कल दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। सॉन्ग की एक झलक में सुशांत सिंह स्टेज पर स्पॉटलाइट के नीचे डांस करते नज़र आ रहे हैं। यह गाना फिल्म का टाईटल ट्रैक है। फिल्म में सुशांत का नाम मैनी है। डेब्यूटेंट संजना सांघी किजी के रोल में होंगी। फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉट स्टार मल्टीप्लैक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा है।