inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बढ़ते कोरोना संक्रमण का साया एक बार फिर हाईकोर्ट और निचली अदालतों में होने वाली सुनवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण का साया एक बार फिर हाईकोर्ट और निचली अदालतों में होने वाली सुनवाई पर पड़ा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब हाईकोर्ट के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्चुअल हियरिंग के लिए आदेश जारी किया है. 11 जनवरी से 31 जनवरी तक वर्चुअल हियरिंग का निर्णय लिया गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्णय लिया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2828 नए कोरोना केस मिले हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में 9684 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 44 हजार 773 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 2828 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button