लाइफस्टाइल

Valentine Special – जाने रोज डे पर कौन सा गुलाब दें अपने साथी को, कर लें तैयारी प्यार के इजहार की

फरवरी प्यार करने और इजहार का करने का महीना माना जाता है। क्यूंकि इस महीने में आता है वैलेंटाइन डे। यह दिन हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन की शुरूआत सात दिन पहले ही हो जाती है और वैलेंटाइन वीक की शुरूआत में सबसे पहले जो दिन मनाया जाता है वह है रोज डे।

लाल गुलाब – आप जानते ही होंगे लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में जो लोग कपल्स होते हैं वह वैलेंटाइन डे के दिन लाल गुलाब देकर एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते है। वैलेंटाइन डे वाले दिन भी लाल गुलाब दिया जाता है जो प्यार और इज्जत को दर्शाता है।

ऑरेंज गुलाब – ऑरेंज गुलाब व्यक्ति के जज्बात को दर्शाता है। कहा जाता है अगर कोई किसी के प्रति अपने जज्बात और फीलिंग को जाहिर करना चाहता है तो उसे ऑरेंज गुलाब दे सकता है।

पीला गुलाब – पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है अगर कोई किसी को दिल से दोस्त मानता है या किसी से दोस्ती करना चाहता है तो पीला गुलाब दिया जा सकता है। वैसे आप अपने सभी दोस्तों को भी पीला गुलाब देकर रोज डे सेलिब्रेट कर सकते है।

सफेद गुलाब- आप सभी को हम यह भी बता दें कि सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है। अगर कोई किसी को बेस्ट विशेज या फिर सॉरी बोलना चाहता हैं तो उस व्यक्ति को सफेद फूल दे सकता है।

गुलाबी गुलाब – गुलाबी गुलाब सज्जनता और दया को दर्शाता है। कहते हैं अगर किसी को आपको दिल से धन्यवाद देना है तो आप रोज डे के दिन उस व्यक्ति को गुलाबी गुलाब दे सकते है। गुलाबी रंग कोमलता और नम्रता को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button