लाइफस्टाइल

बारिश में कनखजूरों से छुटकारा दिलाएगा ये तरीका, कान में घुस जाए तो तुरंत कीजिए ये काम

बारिश के मौसम में एक और ऐसा कीड़ा है, जो ना सिर्फ देखने में बुरा लगता है बल्कि व्यक्ति के कान या त्वचा पर चिपक जाए तो उसके लिए समस्या पैदा कर सकता है। इस कीड़े का नाम है कनखजूरा। आमतौर पर नमी या पानी वाले स्थान पर कनखजूरा अपना घर बनाता है। यही वजह है कि मानसून में इनकी संख्या ज्यादा देखने को मिलती है। अगर आप भी अपने घर में कनखजूरे की एंट्री बैन कर देना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान उपाय। साथ ही इस खबर में यह भी जानेंगे कि अगर कनखजूरा आपके कान या त्वचा से चिपक जाए तो आपको क्या करना चाहिए।

घर के किन कोनों में पाया जाता है कनखजूरा-

-गार्डन की मिट्टी के अलावा कनखजूरा सड़े-गले पत्‍तों पर भी आसानी से देखा जा सकता है।

-घर का ऐसा कोई कोना जहां अंधेरा और नमी दोनों हों, वहां भी कनखजूरा पाया जा सकता है।

किचन का सिंक, बाथरूम के बेसिन और कमोड के अंदर पाइप से भी कनखजूरा घर में घुस सकता है।

कनखजूरे से छुटकारा पाने के उपाय-

रिफाइंड ऑयल-

माना जाता है कि कनखजूरे को रिफाइंड तेल की खुशबू बहुत आकर्षित करती है। ऐसे में आप घर के अंदर मौजूद किचन या बाथरूम की नालियों के पास एक टीन के डिब्‍बे या कटोरी में रिफाइंड तेल भरकर रख दें। कनखजूरा रिफाइंड ऑयल की महक से आकर्षित होकर उस बर्तन के पास आएगा और उसी में डूबकर मर जाएगा।

नमक-

कनखजूरे अक्सर अंधेरी जगह पर अपना घर बनाते हैं। ऐसे में रात को घर की नालियों, सिंक, बेसिन के छेद के पास नमक छिड़क दें। घर की इन नमी वाली जगहों पर नमक का छिड़काव होने से कनखजूरे इस स्‍थान से आपके घर में प्रवेश नहीं करेंगे।

सिरका-

कनखजूरे से छुटकारा पाने के लिए आप पानी में सिरका और डेटॉल मिलाकर पानी का एक मिश्रण तैयार कर सकते हैं। इस पानी से रोज पोछा लगाने और घर के अंधरे कोनो को स्प्रे करने से कनखजूरा ही नहीं कई बरसाती कीड़े भी घर में नहीं घुसते हैं।

नमक का पानी-

माना जाता है कि कनखजूरा नमक से कोसों दूर रहता है। ऐसे में कनखजूरे को घर से दूर रखने के लिए नमक,सफेद सिरका और डिटॉल पानी में डालकर स्‍प्रे तैयार करके घर के अंधेरे कोनों में छिड़के।

त्वचा से चिपकने पर…

अगर कनखजूरा काट लेता है या फिर स्किन से चिपक जाता है तो नमक या चीनी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप उस समय कनखजूरे के मुंह के पास नमक या चीनी डाल दें। कनखजूरा त्वचा से हट जाएगा।

कान में घुस जाए तो…

अगर कान में कनखजूरा घुस गया है तो पानी में सेंधा नमक घोलकर उस पानी की दो-तीन बूंद कान में डालिए। कुछ ही सेकेंड में कनखजूरा कान से बाहर आ जाएगा।

Related Articles

Back to top button