IPL Points Table 2024 Update: मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स; जानें अन्य टीमों का हाल

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज हो गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है.
अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं. इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है.
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है, रियान पराग ने खुबसूरत अर्धशतकीय पारी खेली है. वही पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत मुंबई इंडियंस को 125 रनों पर रोक दिया था, जिसमे ट्रेंट बोल्ट, चहल ने 3-3 विकेट झटके है. नंद्रे बर्गर ने 2 विकेट झटके है.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर के रूप में दो झटका लगा. लड़खड़ाई एमआई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन जोड़ पाई है. जिसमे तिलक वर्मा(32) और हार्दिक पंड्या(34) ने की उपयोगी पारी खेली है. 126 रन की छोटी टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली है. एमआई के लिए आकाश माधवल ने 3 विकेट झटके है.
आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल:
रैंकिंग
टीम
मैच
जीत
हार
नो रिजल्ट
पॉइंट्स
नेट रन रेट
1
राजस्थान रॉयल्स
3
3
0
0
4
+1.249
2
कोलकाता नाइट राइडर्स
2
2
0
0
4
+1.047
3
चेन्नई सुपर किंग्स
3
2
1
0
4
+0.976
4 गुजरात टाइटन्स
3
2
1
0
4
-0.738
5
सनराइज़र्स हैदराबाद
3
1
2
0
2
+0.204
6
लखनऊ सुपर जायंट्स
2
1
1
0
2
+0.025
7
दिल्ली कैपिटल्स
3
1
2
0
2
-0.016
8
पंजाब किंग्स
3
1
2
0
2
-0.337
9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
3
1
2
0
2
-0.711
10
मुंबई इंडियंस
3
0
3
0
0
-1.423
आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. राउंड-रॉबिन लीग फेज के समाप्त हो जाने के बाद प्लेऑफ़ की तस्वीर पूरी तरह से साफ होती है. पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.
पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमें खेलती है और विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी. इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी.