स्किन केयर रूटीन में इस तरह शामिल करें जायफल, मिलेगी बेदाग त्वचा – cgtop36.com

स्किन केयर रूटीन में इस तरह शामिल करें जायफल, मिलेगी बेदाग त्वचा
जायफल का त्वचा के लिए फायदा है, यह हम जानते हैं। लेकिन जायफल त्वचा संबंधी संक्रमण को भी दूर करता है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते है
स्किन केयर रूटीन में इस तरह शामिल करें जायफल, मिलेगी बेदाग त्वचा
चेहरे को बेदाग बनाने से ज्यादा निखार को बरकरार रखना मुश्किल काम होता है। सूरज की हानिकारक किरणें, प्रदूषण, खानपान और केमिकल्स वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से त्वचा की रंगत ही खराब हो जाती है। इस रंगत को दोबारा पाने के लिए लोग एक बार फिर से ब्यूटी ट्रीटमेंट और बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। मेरी ही तरह अगर आपने भी स्किन को ग्लोइंग बनाने के चक्कर में कई सारी चीजों को ट्राई कर चुके हैं तो अब जायफल लगाकर देखिए। जी हां जायफल स्किन को डीप क्लीन करके पिंपल्स, एक्ने और झाइयों से छुटकारा दिलात है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे पर जायफल लगाने के 3 तरीकों के बारे में।
स्किन केयर एक्सपर्ट और ब्यूटीशियलृन मनीषा सिंह का कहना है कि त्वचा पर जायफल का मास्क और स्क्रब लगाने से कई समस्याओं से राहत मिलती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
- जायफल और दूध का फेस पैक –
आप जायफल को अपने स्किन केयर रूटीन में फेस पैक के तौर पर शामिल कर सकते हैं। जायफल और दूध का फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच जायफल पाउडर में 1 चम्मच कच्चा दूध मिक्स कर लें। पैक को बनाने के बाद चेहरे को गर्दन को कच्चे दूध से क्लीन कर लें। अब चेहरे और गर्दन पर फेस पैक लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। जायफल और दूध का फेस पैक लगाने के बाद आपको थोड़ी ठंडक महसूस हो सकती है। जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करे लें। चेहरे के पोर्स में जमा गंदगी को साफ करने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। - जायफल और केसर का स्क्रब-
नाक और त्वचा के आस पास होने वाले ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाने के लिए जायफल और केसर का फेस स्क्रब बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच जायफल पाउडर में 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चुटकी केसर मिलाएं। इस पेस्ट को नाक और चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें। ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाने के लिए आप सप्ताह में 1 बार जायफल और केसर के फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। - जायफल और कोकोनट मिल्क फेस पैक-
जिन लोगों की स्किन ऑयली और सेंसेटिव है उनके लिए जायफल और कोकोनट मिल्क फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। यह फेस पैक स्किन को डीप करके त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच जायफल पाउडर में 1 चम्मच नारियल का दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सूख जाए तो त्वचा को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।