inh24छत्तीसगढ़

ITBT के चार जवान कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप..,जवानों को किया गया आइसोलेट

रायपुर – राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र में आईटीबीपी (ITBP) कैंप के 4 जवानों की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया कि यह 4 जवान पहले भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके थे। मगर इस बार इनकी रिपोर्ट को नई गाइडलाइन के मुताबिक फॉल्स पॉजिटिव माना जा रहा है। यानी कुछ डेड वायरस (नष्ट वायरस) शरीर के अंदर मौजूद हैं, जो जांच में पाए गए।

इन जवानों को भर्ती नहीं किया गया है, इन्हें 10 दिनों के लिए इनके कैंप में ही आइसोलेट कर दिया गया है। यह स्वास्थ्य टीम की निगरानी में रहेंगे। पत्रिका को मिली जानकारी के मुताबिक 14 और 16 जून को जवानो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए थे। इन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया था।

बताया जा रहा है कि नई गाइडलाइन के तहत 10 दिन के उपचार के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। वापसी के बाद इन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा गया,14 दिन पूरे होने के बाद ज्वाइनिंग से पहले आला अफसरों के निर्देश पर इनकी दोबारा टेस्टिंग करवाई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आया।

प्रदेश में इसके पहले शुरुआत में सऊदी अरब से लौटी बिलासपुर निवासी महिला की कोरोना रिपोर्ट 45 दिन बाद पॉजिटिव मिली थी, तो वहीं सूरजपुर आरक्षक क्वारंटाइन सेंटर में पदस्थ आरक्षक दो बार पॉजिटिव पाया गया था। मगर, इन दोनों मामलों में संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

अंबेडकर अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरके पंडा ने बताया कि अगर कोई मरीज पॉजिटिव आता है तो इलाज और डिस्चार्ज होने के बाद कुछ वायरस डेड बच जाते हैं। रिसर्च इसे फॉल्स पॉजिटिव मानती है। यह वही स्थिति है।

गाइडलाइन के बदलने से हो सकता है खतरा –

देश में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए आईसीएमआर ने जून में गाइडलाइन में संशोधन किया था जिसमें कहा था कि एसिम्टोमैटिक मरीज को 14 दिन नहीं, 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रखना है। अगर उसे कोई परेशानी नहीं है तो आरटी-पीसीआर टेस्ट की भी जरूरत नहीं है। इससे दो बार टेस्टिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन पावर के साथ-साथ समय को भी बचाया जाना उद्देश्य है। मगर, विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि बिना टेस्ट के मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा है और इनके अंदर वायरस रहता है तो यह समुदाय के लिए बड़ा खतरा बन सकता हैं।

Related Articles

Back to top button