मनोरंजन

बॉलीवुड की यह 5 बड़ी फिल्मे जल्द ही आने वाली हैं Disney+ Hotstar के ओटीटी प्लेटफार्म पर…, देखिये लिस्ट –

बॉलीवुड की गलियारों से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल बॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्मे Disney+ Hotstar के ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसकी सूचना बॉलीवुड के सबसे बड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर और Instagram account से Post कर दी है जिनमें एक्शन स्टार विद्युत जामवाल मल्टी टैलेंटेड एक्टर कुणाल खेमू और सुपरस्टार अजय और अक्षय कुमार की फिल्में शामिल है ।

जिनके डिटेल्स इस प्रकार से है –

एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज –

यह फिल्म विद्युत मच अवेटेड फिल्म है, जिसका इंतज़ार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे है यह फिल्म इसी साल जून के आस पास रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते अब यह Disney+ Hotstar के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है जिसकी रिलीज़ डेट की घोषणा जल्द ही होगी।

टैलेंटेड स्टार कुणाल की लूटकेश –

बॉलीवुड के वन ऑफ दी मॉस्ट टैलेंटेड एक्टर जिन्हे हमेशा से ही इग्नोर किया जाता हैं उनकी बहुत ही बेहतरीन फिल्म लूटकेश
Disney+ Hotstar में जल्द ही आने वाली है।

सुपरस्टार अजय की भुज the pride of india –


13 अगस्त 2020 को Disney+ Hotstar के ओटीटी प्लेटफार्म में भुचाल आने वाला है क्यों कि इस दिन सुपरस्टार अजय की भुज दी प्राईड ऑफ इंडिया आने वाली है जिसमें उनके साथ संजू बाबा भी दिखाई देंगे ।

खिलाड़ी कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब –


15 अगस्त 2020 को एक बार फिर Disney+ Hotstar के ओटीटी प्लेटफार्म पर गदर मचने वाला है क्यों कि इस दिन खिलाड़ी कुमार अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब लेकर आ रहे है जिसमें उनके साथ कबीर की प्रीति यानी कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी बता यह फिल्म राघवा लॉरेंस की ब्लॉकबस्टर फिल्म कंचना का ऑफिसियल रीमेक है जिसे राघवा ही डायरेक्ट कर रहे है।

जूनियर बच्चन की बिगबुल –


अजय देवगन की प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म बिगबुल भी Disney+ Hotstar रिलीज होगी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल प्ले कर रहे हैं इस फिल्म में अभिषेक का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव और गम्भीर छवि वाले दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button