कोरोना वायरस संक्रमण ने देश में तबाही मचा रखी है। कल एक ही दिन में ताबड़तोड़ देश में 24000 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक देश में कुल 6,73,904 मामला सामने आ चुके हैं वहीं दूसरी तरफ अब तक 4,09,062 रिकवर भी हो चुके हैं। अब भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 2,45,497 पहुंच गए हैं एवं मौत का आंकड़ा 19,279 पहुंच गया है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 24,018 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 14,743 ठीक हो चुके हैं और 610 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मरीज कम होते नहीं दिख रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल छत्तीसगढ़ में 96 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 112 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। आज पाए गए मरीजों के बाद राज्य में अब कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3161 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 621 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल केसों की संख्या 6,48,315 हो गई। अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,655 है। फिलहाल कोरोना वायरस के 2,35,433 केस ऐक्टिव हैं। वहीं 3,94,227 मरीज ठीक हो चुके हैं