भारत में पहली बार एक दिन में 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक दीगर देशों में ही 1 दिन में इतने मामले सामने आए थे। देश में रोजाना कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों में 10 लाख लोग आ चुके हैं।
बता दें कि देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 32695 मामले सामने आए हैं जिसमें से 609 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 10,05,637 लोग कोरना के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 25,609 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
प्रति दस लाख आबादी पर संक्रमित मामले और मृत्यु दर की बात करें। तो भारत अन्य देशों की तुलना में मृत्यु दर के मामले में बेहतर है। कोरोना विशेषज्ञों का कहना है कि अगर भारत में लगातार तेजी से आंकड़ा बढ़ता रहा तो भारत बहुत जल्द अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों की श्रेणी में आ जाएगा।
देश में सबसे ज्यादा मामले मुंबई और तमिलनाडु में सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब कम होने लगा है। यहां कल 24 घंटे के अंदर 16100 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले एक्टिव हैं।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल प्रदेश में कुल 197 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। जिसमे रायपुर से 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर- 12, बेमेतरा से 9, जशपुर से 5, कोरबा से 4,रायगढ़-बलौदाबाजार से 3-3 मरीज शामिल है. बुलेटिन के अनुसार आज एक और मरीज की मौत हो गई है.अब प्रदेश में 21 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1282 है।