बिलासपुर में कोरोना विस्फोट हुआ है। 24 घंटे के भीतर शहर में 17 कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल भी पाजिटिव मिले हैं। वे इसके पहले भी एक बार संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने टीकाकरण का दूसरी डोज भी ले चुके हैं। वहीं बिलासपुर के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और उनकी पत्नी एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप की भी रिपोर्ट पाजिटिव आए हैं। सभी को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है।
आठ दिन में 55 मरीज
कोरोना संक्रमण धीरे —धीरे अपना पैर पसार रहा है। बीते आठ दिनों के आंकड़ों को देखें तो अब तक 55 मरीज मिल चुके हैं। कुछ होम आइसोलेट में हैं तो कुछ गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।