inh24Youth Corner

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली है बम्पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने अनुबंध के आधार पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर/डोमेन स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2022 तक या उससे पहले तय किए गए पैटर्न के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 25

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 7 जनवरी 2022

योग्यता

डिजिटल टीम

सीनियर मैनेजर – बी.ई., बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस)एमसीए मैनेजर (डिजिटल) – बी.ई., बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस), एमसीए

डिजिटल टीम

सीनियर मैनेजर – 1 पदमैनेजर (डिजिटल) – 1 पद

एनालिटिक्स टीम

मैनेजर – डेटा साइंटिस्ट – 2 पदमैनेजर – डेटा एनालिस्ट – 2 पदमैनेजर – स्टेटिस्टिशियन – 2 पदमैनेजर – डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर – 1 पद

अर्थशास्त्री टीम

सीनियर मैनेजर (अर्थशास्त्री) – 2 पदमैनेजर (अर्थशास्त्री) – 2 पद

खोजी दल

सीनियर मैनेजर (इंडस्ट्री रिसर्च) – 2 पदमैनेजर (इंडस्ट्री रिसर्च)- 2 पदएपीआई मैनेजमेंट टीमसीनियर मैनेजर (एपीआई) – 2 पदडिजिटल लेंडिंग और फिनटेक टीमसीनियर मैनेजर (डिजिटल लेंडिंग एंड फिन-टेक) – 2 पदमैनेजर (डिजिटल लेंडिंग और फिन-टेक) – 2 पदमैनेजर (एपीआई) -2 पद

ऐसे करें आवेदन

  1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।

3.अब उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है ‘एप्लाइड फॉर स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स/डोमेन एक्सपर्ट्स’

  1. डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें।
  2. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
  3. आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास रख लें।

Related Articles

Back to top button