inh24Youth Cornerछत्तीसगढ़

नहीं होगी सीबीएसई की परीक्षा कैंसिल, अफवाहों पर न दीजिये ध्यान, सीबीएसई ने कहा यह

सीबीएसई ने यह साफ़ कर दिया है की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाएँगी। इस सम्बन्ध में CBSE ने ट्वीट कर जानकारी दी है की लॉकडाउन के खत्म होने के बाद परीक्षाएं करायी जायेगी। बता दें कि अफवाह उड़ रही थी कि बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल हो रही है और इंटर्नल के आधार पर मार्किंग कर रिजल्ट जारी किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में सीबीएसई बोर्ड ने साफ़ साफ कह दिया है कि परीक्षाएं कैंसिंल नहीं की जायेगी। सीबीएसई ने ट्वीट में लिखा है कि हाल ही में 10वीं की परीक्षा को लेकर अटकलें लगाई जा रही है, यह दोहराया जा रहा है कि 10वीं-12वीं कक्षा के 29 विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाएं करायेगा, जैसा कि 1 अप्रैल को जारी सर्कुलर में पहले ही बताया जा चुका है।

पूर्व में कोरोना महामारी संक्रमण की वजह से सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया था, जिसके बाद से ही बची हुई परीक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति थी। इससे पहले एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के जो पेपर हो चुके हैं, उनकी आंसर शीट का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाये।

आपको बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए रीशेड्यूल बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में सूचना देते हुए कहा था कि अब इस स्तर पर बोर्ड के लिए परीक्षाओं का नया शेड्यूल तय करना और उसकी घोषणा करना मुश्किल है। बोर्ड ने कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के संबंध में कोई भी निर्णय उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करके और प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथि आदि से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा शुरू करने से पहले बोर्ड सभी हितधारकों को लगभग 10 दिनों का नोटिस देगा।

Related Articles

Back to top button