देश विदेश

कोरोना वायरस देश में 32500 पार, तेजी से बढ़ रहें हैं संक्रमित, महाराष्ट्र में एक ही दिन में मिले 629

देशभर में आज 1529 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 32000 पर पहुंच गया है। इस महामारी से एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश के छह राज्यों के प्रमुख शहरों में कोरोना वायसर में सोशल डिस्टेंसिंग न फॉलो करने की वजह से कम्यूनिटी ट्रांसफर की शंका बढ़ गई है।

आपको बता दें कि बीते दिनों में मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर जयपुर, चेन्नई और आगरा में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के मुंबई में 28 अप्रैल को 393 मामले आए हैं जबकि पूरे महाराष्ट्र में 692 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह गुजरात के अहमदाबाद में 164 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। 26 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच 5 हजार से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। 28 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 1866 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद कल 1529 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बता दें कि अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32500 पार हो गई है। इनमें से 23426 का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके अलावा 8389 ठीक हो चुके हैं और 1074 की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button