inh24छत्तीसगढ़

क्या जशपुर में जमीन हड़पने का है चलन, मंत्री के बेटे के बाद पूर्व मंत्री के दामाद पर की गई शिकायत, कोरवा परिवार से जमीन हड़पने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के खिलाफ हुई शिकायत

अजय सूर्यवंशी जशपुर – छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में जमीन का विवाद अब थमते नजर नही आ रहा है। हाल ही में जहां कांग्रेस मंत्री के बेटे के नाम से कोरवा परिवार से जमीन हड़पने का मामला तूल पकड़ा था तो अब भाजपा के पूर्व मंत्री व उनके दामाद के खिलाप जमीन हड़पने के मामले पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने जशपुर कलेक्टर को शिकायत कर कोरवाओं की जमीन वापस करने गुहार लागई है।

Read Also – हमर अँचरा कार्यक्रम से सुधरी बगीचा की तस्वीर, छग के सबसे ज्यादा और खूबसूरत पर्यटन स्थलों में बगीचा विकासखण्ड

बता दें कि शिकायत में कहा गया है कि दिलमन रति मिंज पिता रति मिंज जो कि पूर्व भाजपा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश राम भगत के दामाद के द्वारा बहादुर का जमीन खसरा क्र 2339 रकबा 2.347 हे भूमि विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा ग्राम पंडरापाठ बगीचा जिला जशपुर के नाम से उक्त जमीन है एवं गणेश राम भगत भाजपा के नेता व जनजाति सुरक्षा मंच के संरक्षक है। ऐसी स्थिति में कोरवाओं की जमीन को छल पूर्वक क्रय करना एक गम्भीर अपराध है।

क्या जशपुर में जमीन हड़पने का है चलन, मंत्री के बेटे के बाद पूर्व मंत्री के दामाद पर की गई शिकायत, कोरवा परिवार से जमीन हड़पने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के खिलाफ हुई शिकायत
क्या जशपुर में जमीन हड़पने का है चलन, मंत्री के बेटे के बाद पूर्व मंत्री के दामाद पर की गई शिकायत, कोरवा परिवार से जमीन हड़पने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के खिलाफ हुई शिकायत

Read Also – प्रेमी पहुंचा प्रेमिका से मिलने, हाथों में हाथ थामे कर रहे थे एक दूसरे से यह तभी पहुंच गए ग्रामीण, फिर…

शिकायत में कहा गया है कि गणेश राम भगत के द्वारा ग्यार पिता फुलसाय खसरा क्र 498, रकबा 0.510 हे , खसरा क्र 501/2 रकबा 0.420 हे, खसरा क्र 501/4 रकबा 0.381 हे कि भूमि का क्रय किया गया है। इससे स्पष्ट है कि इतने बड़े पद में रह कर अपने पावर का दुरुपयोग करते हुए भोले भाले कोरवा परिवार से जमीन अपने व अपने दामाद के नाम कर लिया।दिलमन रति मिंज पेशे से अधिवक्ता है और अधिवक्ता होते हुए भी जो कानून के जानकार होकर कोरवाओं के जमीन को अपने नाम करना अपराध की श्रेणी में आता है।

Read Also – महिला दिवस विशेष – छोटे से गांव से शकुन्तला साहू ने तय किया संसदीय सचिव तक का सफर, बनना चाहती थी पुलिस अफसर

आपको बता दें कि कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने कलेक्टर जशपुर को आवेदन देकर मांग किया कि एक गरीब आदिवासी की जमीन एक धनाड्य आदिवासी छल पूर्वक खरीद ले तो वह अपराध है, ऐसे में उनके खिलाफ बार एसोसिएशन को दिलमन रति मिंज को अधिवक्ता की सदस्यता निरस्त कर उचित कार्यवाही करें। ब्लाक अध्यक्ष का आरोप है कि आज दिनांक तक गणेश राम भगत के दामाद बहादुर कोरवा क़ा जमीन क्रय किया है उनका राशि नही दि गयी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गणेश राम कितने प्रभावशाली है। ग्रामीणों का और भी आरोप है कि बहुत से सरकारी जमीन को बलपूर्वक कब्जे में लेकर रख लिए है। शिकायत करने पर ग्रामीणों को धमकाया जाता है, इसलिए शासन से ग्रामीणों ने मांग किया है कि हमे सुरक्षा प्रदान किया जाए।

Related Articles

Back to top button