राजधानी रायपुर में तेलीबांधा थाना पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म्स में दबिश देते हुए 7 युवकों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। युवकों से इस विषय मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है, इसके बाद सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि सूचना मिलने पर शगुन फार्म्स के रूम नं.203 में दबिश देते हुए यह कार्रवाई की गई जिसमें 7 युवकों से 14 हज़ार रुपए जप्त किये गए है।
Web title – Youth who was gambling with the hotel located in Vip Road, capital, arrested