छत्तीसगढ़ में शिक्षक, सहायक ग्रेड – 3 , लेखापाल , भृत्य की निकली बम्पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Teachers Bharti 2021 – 22 नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों में हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों , सहायक ग्रेड – 3 , लेखापाल , भृत्य सहित अन्य पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को पढ़कर अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें।
Read Also – Man force condom Add – Sunny Leone ढ़ा रही ऐड में क़यामत, जमकर हो रहा वायरल
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार निम्न पदों में होगी भर्ती –
व्याख्याता (विभिन्न विषय ) हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम
प्रधान पाठक
शिक्षक
सहायक शिक्षक
व्यायाम शिक्षक
लेखापाल / सहायक ग्रेड 02
सहायक ग्रेड – 03
भृत्य
Read Also – हे भगवान -क्या कभी खाई है रसगुल्ला चाट, लोग वीडियो देख बोले ये देखने से पहले हम मर क्यूं नही गए
आरक्षणवार एवं पदवार विवरण
जिलावार विभागीय विज्ञापन डाउनलोड कर अध्ययन करें।
निर्धारित वेतन – उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा –
व्याख्याता – 38100
प्रधान पाठक – 35400
शिक्षक – 35400
सहायक शिक्षक – 25300
व्यायाम शिक्षक – 35400
लेखापाल / सहायक ग्रेड 02 – 25300
सहायक ग्रेड 03 – 19500
भृत्य – 15600
Read Also – डॉन की पत्नी ने लगाया पति पर सेक्स वर्कर बनाने का आरोप, इस भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता का नाम भी शामिल
निर्धारित सीमा – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज को संलग्न करें –
1. 8 वीं, 10 वी, 12 वीं अंकसूची
2. स्नातक अंक सूचि
3. स्नातकोत्तर अंक सूचि –
4. डीएड , बीएड अंक सूचि
5. टीईटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
6. मूल निवास प्रमाण पत्र
7. जाति निवास प्रमाण पत्र
8. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
9. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
Read Also – हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा की सेक्सी तस्वीरें हो रही वायरल, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
चयन प्रक्रिया – मेरिट एवं साक्षत्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु सम्बंधित जिले का विभागीय विज्ञापन देखें।
नोट – सभी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें



