inh24छत्तीसगढ़

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग – 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने का किया समर्थन

पीएम नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्यों के हालत पर बात कर रहे हैं। बैठक में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री द्वय देश में कोरोना महामारी संक्रमण की राज्यवार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर चर्चा चल रही है जिसका समर्थन कई राज्यों ने किया है एवं इसी बात पर मंथन चल रही है। इस बिच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड-19 स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में चर्चा कर रहें है। कॉन्फ्रेंसिंग में मेघालय के साथ साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन बढ़ाये जाने की सिफारिश की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हुवे हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में केरल ने अपने सुझाव लिखित रूप में दिए हैं एवं इसके साथ ही बैठक में केरल के मुख्य सचिव भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button