Jio लाया धांसू प्लान – 149 रुपये के रिचार्ज में पाएं फ्री कॉलिंग, 24GB डेटा और भी बहुत कुछ
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश करता है, लेकिन रिचार्ज कराते हुए हमे समझ में नहीं आता कि कौन सा प्लान हमारे लिए बेस्ट है. रिचार्ज कराते हुए हम सस्ता और ज़्यादा बेनिफिट वाला प्लान ढूंढ़ते हैं तो ऐसे में कई बार अच्छा प्लान हमारी आंखों से छूट जाता है. तो अगर कम कीमत में कोई एक महीने का प्लान खोज रहे हैं तो जियो ऐसे कई प्लान लेकर आया है जो किफायती हैं. यहां हम बात कर रहे हैं जियो के 149 रुपये वाले प्लान की…आइए जानते हैं क्या हैं इस प्लान के फायदे…
Read Also – कभी लाल बत्ती वाली गाड़ी में घूमती थी ये महिला, आज बकरियां चरा कर पाल रही है अपना पेट
जियो के सस्ते प्लान में से एक इस 149 प्लान में यूज़र्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ग्राहक सिर्फ 149 रुपये का रिचार्ज करा कर टोटल 24GB का बेनिफिट उठा सकते हैं. कंपनी का यह प्लान ‘1GB/Day Packs’ कैटेगरी में रखा गया है. इसमें ग्राहकों को 24 दिनों में कुल 24GB इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा 129 रुपये के प्लान के बाकी बेनिफिट की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 100 SMS भी मिल रहे हैं.