अजब है – शहर में लगा कर्फ्यू तो महिला ने बांधा पति के गले में पट्टा और ले गई कुत्ते की तरह घुमाने इसलिए

कनाडा के क्यूबेक प्रांत में अजीबो गरीब वाकया सामने आया है। यहां रहने वाली एक महिला ने अपने पति के गले में पट्टा बांधकर उसे बाहर टहलाने के लिए निकल गई। तो पुलिसवालों ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया है।
Read Also – जब बाइक के सामने खड़ा हो गया पुलिस वाला हाथ जोड़कर, एक बाइक पर 7-7 लोग बाप रे
एक रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के क्यूबेक में चार हफ्तों को कर्फ्यू लगाया गया है। यह कर्फ्यू रात के समय ही लागू किया जा रहा है, जिसकी वजह से रात आठ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। प्रशासन ने इस आवश्यक चीजों को ले जाने वाले लोगों को और ऐसे लोग जो अपने पालतू डॉग्स को टहलाना चाहते हैं उन्हें इजाजत दी थी।
Read Also – गजब – जब शहर में बहने लगी चॉकलेट की नदी तो लोग हो गए हक्का बक्का
बता दें कि घर से बाहर निकलने के लिए एक महिला ने अपने पति के गले में कुत्ते वाला पट्टा बांधकर उसे घुमाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट में स्थानीय अखबार के हवाले से बताया गया है कि महिला शेरब्रूक की किंग स्ट्रीट ईस्ट पर अपने पार्टनर को घुमा रही थी कि तभी वहां पुलिस आ गई। पुलिस वालों ने जब महिला इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह अपने ‘कुत्ते के साथ टहल रही है।’