जरा हटके

पानी में तैर रहे शख्स पर मगरमच्छ ने अचानक मारा झपट्टा, वीडियो देखकर निकल जाएगी आपकी चीख

एक वीडियो में पानी में तैर रहे शख्स पर मगरमच्छ मौका देखकर हमला करता नजर आता है. तैराकी करना लगभग सबको पसंद होता है. कई लोग अपने खाली समय में पानी में तैरना पसंद करते हैं. लेकिन अगर तैराकी के समय मगरमच्छ आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? यकीनन आप डर जाएंगे और खुद को बचाने के लिए छटपटाएंगे।

इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स आराम से तैराकी के मजे ले रहा होता है लेकिन तभी कुछ ऐसा होता हैं जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. शख्स पर अचानक से एक मगरमच्छ हमला कर देता है. जिससे शख्स काफी डर जाता है. चौंकाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

देखा जा सकता है कि एक शख्स आराम से पानी में तैराकी का मजा ले रहा है लेकिन तभी उसके साथ हैरान करने वाली घटना होती है. तैराकी कर रहे शख्स के पास धीरे-धीरे एक मगरमच्छ पहुंचता है. मौका देखते ही मगरमच्छ शख्स पर हमला कर देता है. मगरमच्छ झपट्टा मारते हुए शख्स के कंधे के पास हमला करता है. अचानक हुए इस हमले से शख्स सकपका जाता है और खुद को बचाने के लिए छटपटाने लगता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “उसने क्या सोचा था कि क्या होने वाला है?” वहीं एक दूसरा यूजर शख्स पर भड़कते हुए लिखता है, “उसने क्या उम्मीद की थी? गले लगाने की?”.

Related Articles

Back to top button