गहने और पैसे लेकर फरार हुई पत्नी, ढाई माह से कोतवाली के चक्कर काट रहा पति…

देवरनिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव खड़ा रामनगर निवासी फारूक अहमद ने बताया कि बीते 22 फरवरी को उसकी पत्नी उसके 2 वर्ष के बेटे मो. लकी के साथ भोपतपुर अड्डे पर दवाई लेने गई थी।
जहां से अरमान पुत्र जमील अहमद बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसने कोतवाली में भी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसके साथ घर में रखें पचास हजार रुपए, सोने के कुंडल व चांदी की पायल अपने साथ ले गई है।
उसका आरोप है कि वहां से कोतवाली के चक्कर काटना है । उसके पास किराए के लिए पैसे नहीं है । वह अपने गांव से कोतवाली तक आ जाए लेकिन देवरनियां पुलिस अभी तक उसकी बीवी को बराबर नहीं कर सकी है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उसने आरोप लगाया है कि देवरनिया पुलिस उसे उसकी बीवी बरामद करने के नाम पर दस हजार रुपए की मांग कर रही है।
अब उसके पास इतने पैसे नहीं है। इसलिए वह ढाई माह से कोतवाली के चक्कर लगा रहा है अगर ऐसा ही रहा तो क्या आम व्यक्ति कानून पर विश्वास कर पाएगा। पुलिस पर पुलिस अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पैसा मांगने के आरोप निराधार है। मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही पत्नी को बरामद कर लिया जाएगा।