Sexual harassment case, मंत्री संदीप सिंह की बढ़ी मुश्किलें, 7 घंटे की हुई ताबड़तोड़ पूछताछ

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच द्वारा छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी को एक और सुराग मिला है. यह सुराग पीड़ित महिला कोच के द्वारा एसआईटी को दी गई उस जानकारी के साथ जुड़ा है जो पीड़िता ने बताया था कि उसको एक करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में एसआईटी ने एक करोड़ का ऑफर देने वाले की पहचान कर ली है.
मामले में एसआईटी ने जिसकी पहचान की है वह हरियाणा के किसी खेल संघ का सदस्य है. बताया जा रहा है कि उसने ही पीड़ित महिला कोच को एक महीने के लिए 1 करोड़ और विदेश जाने का ऑफर दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गठित एसआईटी टीम ने इसको जांच में शामिल होने के लिए कहा है. वहीं चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम है उस शख्स को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किया है.
बता दें कि महिला कोच ने दावा किया था कि मामले को आगे नहीं बढ़ाने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी. आपको बता दें कि बीते शनिवार यानि 7 जनवरी 2023 को मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने घटना के वक्त पीड़ित महिला के पहने गए कपड़ों को पीड़िता से लेकर अपने कब्जे में ले लिये है. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक और धारा को जोड़ दिया है. इस मामले में दायर हुई एफआईआर में पुलिस ने 509 धारा को जोड़ा है. पहले मामले में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज हुआ था.
Read @ANI Story… 2023-01-09 05:43:03
Sexual harassment case: Haryana Minister Sandeep Singh joins police investigation, questioned for hours
Read @ANI Story | https://t.co/Gjd2uSD5aF#SexualHarassment #SandeepSingh #Haryana pic.twitter.com/XdkfUTd30S
— ANI Digital (@ani_digital) January 9, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.