ICC World Cup T20 – आज निदरलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है रणनीति और प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है.भारतीय टीम ने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. वहीं नीदरलैंड की टीम को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल के पास फॉर्म में लौटने का मौका होगा. दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में यदि रोहित और केएल इस मैच में रन बनाते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले यह भारत के लिए बूस्टर डोज से कम नहीं होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच उस मुकाबले से ग्रुप-2 की स्टैंडिंग काफी हद तक साफ हो सकती है.
हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट: म्हाम्ब्रेउधर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को संकेत दिए कि भारतीय टीम नीदरलैंड के वही प्लेइंग-11 उतार सकती है जिसने पाकिस्तान को पराजित किया था. म्हाम्ब्रे ने यह भी कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट हैं और हर मुकाबले में खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लक्ष्य का पीछा करने के अंत में बल्लेबाजी करते समय हार्दिक पंड्या को ऐंठन हुई थी.
म्हाम्ब्रे ने हार्दिक को लेकर कहा, ‘वह ठीक हैं और खेलने के लिए फिट है. हम उन्हें आराम देने पर विचार नहीं कर रहे हैं. वह खुद सभी गेम खेलना चाहते हैं. वह कॉम्बिनेशन को सुंतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हां, विराट ने खेल खत्म किया था, लेकिन यह समझने के लिए कि मैच को अंत तक ले जाने से विपक्षी टीम पर दबाव बनेगा, आपको अनुभव की आवश्यकता होती है.’
विश्व कप जैसे टूर्नामेंट के दौरान कोई भी टीम अपने शुरुआती लाइनअप को बदलना पसंद नहीं करती है और भारतीय टीम प्रबंधन के भी इसी रास्ते पर चलने की संभावना है. भारत की ओर से लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले, लेकिन प्रैक्टिश सेशन के दौरान इस गेंदबाजों ने टॉप बल्लेबाजों को परेशान किया. तेज गेंदबाजों यूनिट में तब तक कोई बदलाव होता नहीं दिख राह है जब तक कि किसी को आखिरी मिनट में कोई परेशानी न हो.
नीदरलैंड की टीम उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. साल जो 2009 और 2014 के वर्ल्ड कप में वह इंग्लिश टीम को पराजित कर चुकी है. पिछले साल के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने अबूधाबी और शारजाह की धीमी सतहों पर संघर्ष किया, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई पिचें उनके लिए मुफीद है. ऐसे में भारतीय टीम को डच टीम से सावधान रहना होगा. हालांकि नीदरलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल दिखाई देता है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
नीदरलैंड की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.
T20 WC: Team India to take on Netherlands, keep up winning momentum
Read @ANI Story | https://t.co/y15xm5XdUR#ICCT20WorldCup #India #Netherlands pic.twitter.com/XSVY3lc9XL
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



