शिक्षक पर छात्रा से बदसलूकी का आरोप लगा 50 लोगों ने बुरी तरह कर दी पिटाई, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सनसनीखेज घटना सामने आयी है जहां छात्रा से बदसलूकी करने पर गांववालों ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि 40 से 50 लोगों द्वारा पिटाई किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि पूरा मामला जिले के सोरांव तहसील के से करीब 4 किमी दूर बलकरनपुर स्थित आदर्श जनता इंटरमीडिएट कॉलेज का है जहां मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और क्लास में पढ़ा रहे अध्यापक को बाहर निकालकर लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया। जमकर पिटाई कर लेने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर एसपी प्रयागराज ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनकी पहचान करके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



