मनोरंजन

यह मशहूर अदाकारा करेंगी सेक्स संबंधित बीमारियों का इलाज, सोशल मीडिया में फैन्स से पूछा यह

वेब सीरीज गंदी बात-2 से चर्चा में आई गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री अन्वेशी जैन एक तेगुलु फिल्म में बोल्ड भूमिका निभा रही

फिल्म खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी सिन्हा को सेक्स संबधी बीमारियों का इलाज करते दिखाया गया मगर फिल्म चल नही पाई रही अब खबरें आ रही है कि वेब सीरीज गंदी बात-2 से चर्चा में आई गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री अन्वेशी जैन एक तेगुलु फिल्म में बोल्ड भूमिका निभा रही हैं।

बताया जा रहा है कि मूवी कमिटमेंट के साथ साउथ में डेब्यू करेंगी। बता दें कि हालिया दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर कामसूत्र पुस्तक हाथ में लेकर तस्वीर पोस्ट की थी और फैन्स से पूछा था कि क्या आप जानना नहीं चाहते कि आगे कौन सा रोल कर रही हूं।

https://www.instagram.com/p/B-SBEYhpVKy/?igshid=1v66zmn5cka9y

आपको बता दें कि उनके यू-ट्यूब पर फैन्स से कामसूत्र पर बातचीत के वीडियो भी आने लगे हैं। अन्वेशी ने बताया है कि वह कमिटमेंट में सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. रेखा गुप्ता का किरदार निभा रही हैं। जो अपने यंग फिजिकल ट्रेनर से प्यार करने लगती है बाद में उसे जिंदगी की हकीकतों का पता चलता है।

https://youtu.be/7J61193aY44

अन्वेशी ने इस बारे में कहा हैं कि रोल में एंटरनेटमेंट साथ मैसेज भी है। उन्होंने कहा कि फिल्म बताती है कि जब महिलाएं अपनी कामेच्छा पर खुल कर बात करती हैं तो उन्हें गलत और आसानी से उपलब्ध मान लिया जाता है।

बताया जा रहा है कि फिल्म में डॉ. रेखा अपने काम के प्रति गंभीर और सामान्य पारिवरिक लड़की है परंतु सेक्सोलॉजिस्ट के पेशे में होने पर उसे लोग किस तरह देखते हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल मई-जून में रिलीज की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button