#Social

CG: अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार



Raigarh. रायगढ़। जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी, मनदीप सिंह सोनी (उम्र 34 वर्ष), पिता जरनैल सिंह सोनी, निवासी कांशीराम चौक, गांधी नगर रायगढ़, गांधीनगर गली में प्लास्टिक की बोरी लेकर शराब बेचने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश में खड़ा था। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर पकड़ा और उसके पास से दो लाल रंग के 5-5 लीटर की प्लास्टिक जरिकन में भरी हुई हाथ भट्ठी की महुआ शराब और 06 नग देशी प्लेन मदिरा (180 ML) कांच की

शीशियों में सीलबंद अवस्था में बरामद की गई। आरोपी के पास से कुल 11.080 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,040 है, जप्त की गई। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इस शराब को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी जूटमिल, निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Related Articles

Back to top button