अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे को लेकर काफी जोश में हैं। अहमदाबाद और उत्तर प्रदेश के आगरा में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का जोर-शोर से स्वागत की तैयारियां हो रही हैं। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प, बेटी इवांका ट्रम्प और प्राइसाद जेरेड कुशनेर भी होंगे।
यह भी पढ़िए –
बता दें कि ट्रम्प मीडिया से बातचीत के दौरान कई बार इस बात को कह चुके हैं कि उनकी भारत यात्रा के लिए वे बेहद उत्साहित हैं। डोनाल्ड ट्रम्प की उत्सुकुता का इसी बात से कहा जा सकताहै कि अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार बॉलीवुड फिल्मों को लेकर रेडियो पर भी लगातार सक्रिय कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ट्रम्प का सुपरहिट फिल्म बाहुबली के अवतार में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे खुद राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी ट्वीट किया है। वीडियो में फोटो वर्दी का इस्तेमाल करके अमेरिकी राष्ट्रपति के चेहरे का इस्तेमाल ‘बाहुबली’ के चेहरे की जगह किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के बारे में मजाक किया था।



